Sunday, April 7, 2019

विपक्ष 'मजबूर' सरकार के लिये लड़ रहा है चुनाव: पीएम मोदी


लोकसभा चुनाव प्रचार के लिये छत्तीसगढ़ के बालोद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके साथी एक मजबूर सरकार के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और हम मजबूत सरकार के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मजबूत सरकार में मजबूत फैसले होते हैं और जब मजबूर सरकार होती है तो कुछ लोगों के स्वार्थ के लिए फैसले लिए जाते हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'देश के मन में एक तस्वीर स्पष्ट है, यह लोकसभा चुनाव के समय देश के सामने एक तस्वीर है। ये तस्वीर नीयत की है, नीति की है। कांग्रेस चुनाव लड़ रही है अपने दल को जिताने के लिए और हम चुनाव लड़ रहे हैं देश को जिताने के लिए। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार को भी आड़े हाथों लिया।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment