Wednesday, April 3, 2019

चुनाव आयोग ने राफेल डील से जुड़ी किताब की रिलीज़ पर लगाई रोक


चुनाव आयोग ने राफेल डील से जुड़ी किताब रिलीज़ किये जाने पर रोक लगा दी है। 'नट्टई उलुक्कम राफेल' किताब को एस विजयन ने लिखा है। भारती पुस्तकालयम प्रकाशक से इस किताब की सौकड़ों प्रतियों को जब्त किया है। आयोग का कहना है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है। आयोग के अधिकारियों का कहना है कि इस किताब में राफेल से जुड़ी कई संवेदनशील जानकारियां हैं, जो आचार संहिता का उल्लंघन हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment