Sunday, April 14, 2019

सिर के आर-पार हो गया सरिया, फिर भी बच गई युवक की जान


महाराष्ट्र के नागपुर में 21 साल के युवक के सिर के दाहिने हिस्से में लोहे की एक सरिया घुस गईइतने वीभत्स हादसे के बाद भी युवक की जान बच गई और उसने होश में रहकर उसी हालत में बालाघाट से नागपुर तक सफर किया और अस्पताल में भर्ती हुआउसी दिन डॉक्टरों ने सर्जरी कर युवक के सिर से सरिया निकालकर जान बचाईमरीज का नाम संजय बाहे है जो अपनी मजदूरी के बचे हुए पैसे से घर में कुआं बना रहा थासंजय एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment