Saturday, April 13, 2019

अमेरिका ने भारत के ए-सैट टेस्ट का समर्थन किया


अमेरिका ने भारत के ए-सैट टेस्ट को जायज़ ठहराते हुए कहा है कि देश को अंतरिक्ष से आने वाले खतरे की चिंता है। इस टेस्ट के जरिये भारत ने पृथ्वी से 300 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित एक सैटेलाइट को मार गिराया था। 27 मार्च को हुए इस परीक्षण के बाद भारत ने खुद को विश्व के चौथे स्पेस पावर के रूप में स्थापित किया। इससे पहले नासा ने भारत के इस टेस्ट को बेहद भयानक करार दिया था। लेकिन अब अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने सीनेट आर्म्ड सर्विसेज़ कमेटी से कहा है कि भारत ने यह टेस्ट इसलिए किया क्योंकि उसे अंतरिक्ष से आने वाले खतरे के प्रति चिंता है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment