Tuesday, April 9, 2019

35 साल बाद मारुति सुज़ुकी ने ओमनी वैन को कहा अलविदा


1984 में लॉन्च किया गया ओमनी वैन देश की सबसे सस्ती MPV थी। यह अब भी देश के आम लोगों में खासकर वैन ड्राइवर्स के बीच काफी लोकप्रिय है, लेकिन नए सुरक्षा और एमिशन मान कों पर खरा नहीं उतर पाने के कारण कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला किया है। ओमनी का इस्तेमाल निजि और कमर्शियल वाहन के रूप में होता है। ओमनी की जगह लेगी नई ईको जो एबीएस और एयरबैग्स से लैस है। ईको BSVI मानक पर भी खरा उतरता है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment