Sunday, April 7, 2019

लोकसभा चुनाव 2019: ऐतिहासिक जीत के तौर पर मुलायम को 'विदाई' देगा मैनपुरी


समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपने गढ़ मैनपुरी से लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में हैं। इस सीट से जीतना मुलायम सिंह के लिये कठिन नहीं है लेकिन इस बार विदाी के तौर पर यहां के वोटर उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाना चाहते हैं। 'नेताजी' ने घोषणा भी की है कि यह उनका अंतिम चुनाव है, पार्टी कार्यकर्ता और उनके समर्थक इस चुनाव को उनके लिए ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटे हैं। सपा ही नहीं बल्कि बीएसपी के भी कार्यकर्ता और समर्थक मैनपुरी में दिन-रात किए हैं। 79 वर्षीय मुलायम सिंह यादव 2014 लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ सीट से मैदान में थे। 2014 में जबकि पूरे यूपी में प्रचंड मोदी लहर में एक तरह से बीजेपी ने एकतरफा (80 में 71) जीत दर्ज की थी, मुलायम सिंह यादव एसपी के गढ़ आजमगढ़ को बचा पाने में सफल रहे थे।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment