Sunday, April 28, 2019

श्रीलंका आतंकी हमले में पुलिस रेड में 15 की मौत, मृतकों में 3 संदिग्ध आतंकी


श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए आतंकी हमले को अंजाम देनेवाले हमलावरों के साथ मुठभेड़ में एक घर से 15 लोगों की लाश बरामद की गई है। इनमें से 3 संदिग्ध आतंकी हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि कुछ आतंकियों ने खुद को विस्फोटकों की मदद से उड़ा लिया।श्रीलंका के ईस्ट कोस्ट इलाके में रात भर गोलीबारी चली। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घर में आतंकियों के छुपे होने की सूचना के बाद पुलिस ने रेड की और आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी गोलीबारी में घर में मौजूद 15 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 6 बच्चे भी शामिल हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment