Wednesday, April 10, 2019

सूडान में हिंसक हुआ संघर्ष, 14 की मौत


सूडान की राजधानी खारतूम में हजारों लोग राष्ट्रपति के विरोध में सड़कों पर उतर गए हैं। मंगलवार को यह प्रदर्शन हिंसक हो गया और सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 14 लोग मारे गए। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार से जारी हिंसक संघर्ष में अब तक 8 और लोगों की भी मौत हो चुकी है जिनमें कुछ सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। सूडान में रोटी की कीमते बढ़ने के बाद से पिछले साल दिसंबर से संघर्ष जारी है।अफ्रीकी देश सूडान गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है और विद्रोह अब राजनीतिक रूप ले चुका है प्रदर्शनकारी देश में 30 साल से चल रहे राष्ट्रपति उमर अल-बशीर के शासन के अंत की मांग कर रहे हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment