Saturday, March 16, 2019

विशाखापट्टनम के RK बीच पर आए दो कछुए मृत पाए गए


आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आरके बीच पर दो बड़े ऑलिव रिडले कछुए मृत पाए गए. ये दोनों की कछुए पट पर नेस्टिंग के लिए आए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने वन विभाग को सूचित किया. इससे पहले कुछ लोगों ने तट पर ही इन दोनों शवों को दफना दिया. वन विभाग ने मछुआरों से इस बीच अपनी नाव की गति को कम रखने को कहा है जिससे इन कछुओं को चोट न लग सके.


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment