Sunday, March 10, 2019

बेटे के साथ मिलकर IAS ने साफ की नदी


उत्तर प्रदेश के बस्ती में पौराणिक मनोरमा नदी की सफाई का अभियान चल रहा है। नाले के रूप में तब्दील हो चुकी नदी की सफाई करने के लिए लोग कतराए तो जिले के डीएम राजशेखर खुद नदी में उतर गए और सफाई करने लगे। डीएम के साथ उनका 11 वर्षीय बेटा भी था। डीएम नदी में सफाई करने उतरे तो अधिकारियों और गांववालों का मनोबल बढ़ा और सब एक जुट नदी में सफाई के लिए उतर पड़े।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment