Tuesday, March 19, 2019

प्रमोद सावंत बने गोवा के CM, मनोहर पर्रिकर के मार्गदर्शन में उतरे थे राजनीति में


मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद BJP MLA प्रमोद सांवत ने गोवा के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। सांवत के साथ 11 और मंत्रियों ने भी शपथ ली, ये सभी पर्रिकर सरकार में भी मंत्री थे। गोवा फॉरवर्ड पार्टी के चीफ विजय सरदेसाई और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के नेता रामकृष्ण धावलिकर उपमुख्यमंत्री बनाए जाएँगे। दोनों पार्टियों ने आश्वासन मिलने के बाद BJP को समर्थन पत्र दिया। ऐसा पहली बार है जब गोवा में दो उपमुख्यमंत्री होंगे। 46 वर्षीय सावंत गोवा में बीजेपी के अकेले विधायक हैं, जो RSS काडर से हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment