Sunday, March 31, 2019

जानें, मतदाता की उंगलियां न होने पर कहां लगाई जाती है वोटिंग की स्याही


चुनाव के दौरान मतदाता की उंगली पर एक खास तरह की स्याही लगाई जाती है, जो दर्शाता है की उस व्यक्ति ने अपने मतदान का प्रयोग कर लिया है। चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार वोट डालने से पहले मतदाता के बाएं हाथ की तर्जनी (फोरफिंगर) पर अमिट स्याही लगाई जाती है। ब्रश के जरिए नाखून के ऊपर से पहली गांठ तक अमिट स्याही लगाई जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि अगर किसी मतदाता के उंगली न हो तो स्याही कहां लगाई जाती है? आइए जानते हैं इस विडियो में-


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment