Sunday, March 31, 2019

जेट एयरवेज़ में बने रहने को लेकर एतिहाद एयरवेज़ बोर्ड की बैठक


एतिहाद एयरवेज़ के बोर्ड की बैठक है, जिसमें जेट एयरवेज़ में हिस्सेदारी को बनाए रखने को लेकर फैसला लिया जाएगा। इस समय जेट एयरवेज़ में एतिहाद के 24 प्रतिशत शेयर हैं। एतिहाद के सीईओ टोनी डगलस ने नरेश गोयल ग्रुप को बोर्ड से हटाने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने घाटे में चल रही जेट एयरवेज़ के लिये डगलस बैंकों से ज्यादा ऋण की मांग भी की है। ताकि उसे पटरी पर लाया जा सके। डगलस का कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो एतिहाद जेट एयरवेज़ से बाहर निकल जाएगा।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment