Wednesday, March 27, 2019

महाराष्ट्र: रिकॉर्ड समय में लिंगाना किले की चोटी पर चढ़ा युवक


महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित 2,969 फुट ऊंची लिंगाना किले की चोटी पर एक युवक सिर्फ 16 मिनट 40 सेकेंड में चढ़ गया। सागर नलवाड़े नाम का युवक बिना किसी सुरक्षा उपकरण लिए लिंगाना किले पर चढ़ गया। लिंगाना चोटी सह्याद्री पर्वत का हिस्सा है और अपनी सीधी चढ़ान के लिए मशहूर है। मराठा शासक शिवाजी ने यहां किले का निर्माण किया था। बाद में मराठा शासक इस किले का इस्तेमाल बंदियों को रखने के लिए करते थे।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment