Saturday, March 16, 2019

देखें, सड़क पर चहल-पहल के बीच यूं गिरा था मुंबई का ब्रिज


मुंबई में CSMT-TOI बिल्डिंग को जोड़ने वाले पुल का हिस्सा गिरने का खौफनाक विडियो सामने आया है. पुल मे देखा जा सकता है कि हादसे से पहले सड़क पर अच्छी खासी चहल-पहल थी और कई लोग पुल की सीढ़ियों पर थे और अचानक पुल गिर गया. शुरुआती जांच में पुल में रही कमियों को ऑडिटर द्वारा नजरअंदाज करने की बात सामने आई है.


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment