Monday, March 11, 2019

अयोध्या विवाद: भैयाजी जोशी ने कहा, 'मंदिर बनने तक आंदोलन जारी, सरकार पर कोई संदेह नहीं'


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर को लेकर आंदोलन अभी जारी रहेगा। जोशी ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर अभी की सरकार (केंद्र की बीजेपी सरकार) की निष्ठा पर कोई सवाल नहीं है। उन्होंने मंदिर निर्माण पूरा होने तक आंदोलन के चलते रहने की बात कही। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर पर मध्यस्थता के लिए 3 सदस्यों का पैनल नियुक्त किया है। भैयाजी जोशी ने राम मंदिर के लिए मोदी सरकार पर पूरा भरोसा जताया। उन्होंने कहा, 'हम मानते हैं कि सत्ता में बैठे हुए लोगों में अभी राम मंदिर का विरोध नहीं है। उनकी प्रतिबद्धता को लेकर हमारे मन में कोई शंका नहीं है।' लोकसभा चुनावों से ठीक पहले संघ ने एक बार फिर मोदी सरकार पर पूरा भरोसा जताया।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment