Monday, March 11, 2019

कोयंबटूर में दृष्टिबाधित प्लेयर्स ने खेला क्रिकेट मैच


40 दृष्टिबाधित और दृष्टिहीन क्रिकेट प्लेयर्स की तीन टीमों ने चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर ब्लाइंड 2018-19 में भाग लिया। दृष्टिबाधित और दृष्टिहीन क्रिकेट के नॉर्मल क्रिकेट से थोड़े अलग हैं। दृष्टिहीन क्रिकेट में आमतौर पर अंडरआर्म गेंदबाजी की जाती है। खेल में उपयोग की जाने वाली गेंद को 'साउंड बॉल' कहा जाता है क्योंकि प्लेयर्स गेंद की आवाज सुनकर ही खेल सकते हैं। प्लेयर्स को 3 तरीकों से वर्गीकृत किया जाता है - B1 में पूरी तरह से दृष्टिहीन खिलाड़ी होते हैं, B2 में 3 मीटर तक दृष्टिबाधित खिलाड़ी होते हैं और B3 खिलाड़ी 6% की दृष्टि रखते हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment