Monday, March 18, 2019

नानावटी अस्पताल सवालों के घेरे में, पार्किंसन्स के इलाज में असंस्तुत दवाओं के इस्तेमाल का आरोप


मुंबई का नानावटी अस्पताल जांच के घेरे में है। उस पर पार्किंसन्स बीमारी के इलाज के लिये असंस्तुत दवाओं का इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगाया गया है। दरअसल एक प्रमोशनल विडियो में एपोमॉर्फीन दवा को पार्किंसन्स का स्थायी इलाज बताया गया है। देश के न्यूरोलॉजिस्ट्स ने इसे गुमराह करने वाला बताया है। क्योंकि इसमें दवा की महत्वपूर्ण जानकारियों का अभाव है और लोगों में आशा जगाता है कि पार्किंसन्स का इलाज हो सकेगा। फू़ड एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेश ने इस संबंध में जांच के आदेश दिये हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment