Sunday, March 3, 2019

कैमरे में कैद: दिल्ली में बेखौफ बदमाश, जूलरी शॉप में डाली डकैती


दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके के करीब झिलमिल कॉलोनी में रात के अंधेरे में जूलरी शॉप में धावा बोल दिया. डकैती की पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कैमरे में कैद तस्वीरों में दिखता है कि किस तर दुकान के बाहर फैले सन्नाटे के बीच अचानक एक -एक कर बदमाश दुकान की सीढी चढ़ने लगे और थोड़ी देर बाद शटर तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया. गौरतलब है कि शॉप का मालिक उपरी मंजिल पर ही रहता है। जब शॉप मालिक ने लुटेरों को देख शोर मचाया तो लुटेरों ने गुस्से में पथराव शुरु कर दिया


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment