Wednesday, March 27, 2019

दिल्ली: चांदनी चौक में मल्टी-लेवेल पार्किंग को डीयूएसी ने नहीं दी मंज़ूरी


दिल्ली के अर्बन आर्ट कमीशन (डीयूएसी ) ने चांदनी चौक में मल्टी लेवेल पार्किंग को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। 30 मीटर ऊंचे इस पार्किंग को लेकर डीयूएसी ने कुछ सवाल उठाए हैं। डीयूएसी ने शाहजहानाबाद रीडेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन को सलाह दी है कि वह इसकी ऊंचाई 30 मीटर से 15 मीटर करे। डीयूएसी का कहना है कि शीशगंज गुरुद्वारा इस पार्किंग से छोटा नज़र आएगा। इसके साथ ही लालकिला की सुरक्षा भी खतरे में होगी। कमीशन का कहना है कि आसपास के इलाके के पारंपरिक बनावट और निर्माण को भी ध्यान में रखकर यह सलाह दी गई है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment