Friday, March 29, 2019

जानें, क्यों मेनका और वरुण गांधी ने की सीटों की अदला-बदली


बीजेपी ने इस बार गांधी परिवार से ताल्लुक रखने वाले अपने दोनों सांसदों मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी की सीटें बदल दी हैं। सुलतानपुर से सांसद वरुण गांधी जहां पीलीभीत से चुनाव लड़ेंगे वहीं मेनका इस बार सुलतानपुर से किस्मत आजमाएंगीं। माना जा रहा है कि सीटों के इस बदलाव का फैसला खुद मेनका ने किया और पार्टी ने उनके फैसले पर मुहर लगा दी। दरअसल पीलीभीत वरुण गांधी के लिए एक बेहद सुरक्षित सीट है, जबकि सुलतानपुर में बीजेपी उम्मीदवार का सामना संजय गांधी के नजदीकी रहे डॉ संजय सिंह से होगा। डॉ संजय सिंह यहां से कड़ी टक्कर देने में सक्षम हैं, इसलिए मेनका चाहती हैं कि सुरक्षित सीट पीलीभीत बेटे के हिस्से में जाए जबकि वे खुद सुलतानपुर से मैदान में उतरेंगी।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment