Sunday, March 17, 2019

देखें, सुरक्षाकर्मी की हवाई फायरिंग में टीडीपी नेता टिक्का रेड्डी घायल


आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मंत्रालयम सीट से प्रत्याशी टिक्का रेड्डी को सुरक्षाकर्मी की हवाई फायरिंग में गोली लग गई. दरअसल विधानसभा क्षेत्र में लोगों की बीच पहुंचे टिक्का रेड्डी और YSRCP CP नेता नागी रेड्डी के समर्थकों के बीच झगड़े के बाद सुरक्षाकर्मी ने की हवाई फायरिंग की थी. कई राउंड फायरिंग के बाद एक गोली टिक्का रेड्डी के पैर में जा लगी. रेड्डी के अलावा गोली ASI को भी लगी. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment