Saturday, March 16, 2019

लुंगी-गमछा डाल ब्रिटिश नागरिक पुडुचेरी में कर रहा ऑर्गेनिक फार्मिंग


पुड्डुचेरी में कृष्णा मैकेंजी नया नाम नहीं हैं लेकिन आप शायद इनसे न मिले हो. 42 साल के कृष्णा ब्रिटेन में जन्मे थे और 1993 में इंगलैंड से भारत सिर्फ ऑर्गेनिक फार्मिंग करने आए थे. आज 2 दशक के ज्यादा वक्त के बाद मैकेंजी के काम का बोलबाला है. मैकेंजी एक आम किसान की तरह हर रोज अपने खेतों में ऑर्गेनिक फार्मिंग करते हैं और कई लोगों को प्रोत्साहित भी कर चुके हैं


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment