Monday, March 11, 2019

अमित शाह ने चुनाव की घोषणा का किया स्वागत, लोगों से की वोट देने की अपील


बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत किया है। ट्वीट करके अमित शाह ने कहा कि हम 17वें लोकसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करते हैं। मैं देश के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वह बड़ी संख्या में आकर वोट दें। चुनाव आयोग ने चुनावों की घोषणा की है। चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 7 चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। पहला चरण 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण 6 मई, छठा चरण 12 मई और सातवां चरण 19 मई को होगा। इन चुनावों की मतगणना 23 मई को होगी और परिणाम भी इसी दिन आने की संभावना है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment