Friday, March 29, 2019

आणंदः किसान की अटकी जान, चारपाई के नीचे आराम कर रही थी मादा मगरमच्छ


गुजरात के आणंद जिले के रहने वाले एक किसान की जन उस समय गले में अटक गई जब वह रात के डेढ़ बजे अपनी चारपाई के नीचे चमकती हुई आंखें देखीं। ये आंखें एक मादा मगरमच्छ की थीं जो उनकी चारपाई के नीचे आराम कर रही थी। किसान बाबूभाई परमार किसी तरह से वहां से निकल कर गांव वालों और वनविभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया और उसे जंगल में छोड़ दिया। गांव के सरपंच दुर्गेश पटेल ने बताया कि 8 फीट की मादा मगरमच्छ गर्भवती थी। उन्होंने बताया कि इस मौसम में वे अंडे देने के लिए सुरक्षित जगह की तलाश में होती हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment