Wednesday, March 13, 2019

पाकिस्तानियों की प्रॉपर्टी लेंगे? मिल रहा मौका


1962 में चीन और 1965, 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में चीनी और पाकिस्तीनी नागरिकों की जब्त की गई संपत्तियों को भारत सरकार ने अब 'सार्वजनिक इस्तेमाल' में लाने का फैसला किया है। देश में ऐसी करीब 9,400 संपत्तियां हैं जिनकी कीमत 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। इनके अलावा, सरकार के पास दुश्मन के 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर भी हैं।1968 में आए द एनमी प्रॉपर्टी ऐक्ट के तहत ऐसी प्रॉपर्टीज की देखरेख होती है।इस ऐक्ट मे 2017 में संशोधन किया ताकि पाकिस्तान, चीन में बस चुके लोगो का ऐसी किसी प्रॉपर्टी पर कोई अधिकार नहीं होगा।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment