Friday, March 22, 2019

हैदराबादी व्यापारी की इथोपिया में मौत, कार में लगी थी आग


हैदराबाद के व्यापारी पी वेंकट शशिधर की इथोपिया में मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब वह अपनी कार से कहीं जा रहे थे और उनकी कार में आग लग गई। 60 साल के वेंकट फरवरी में इथोपिया गए थे और 26 मार्च को उन्हें वापस आना था। भारतीय कॉन्स्युलेट और स्थानीय पुलिस उनकी मौत के मामले की जांच कर रही है। जांच में इस बिंदु पर भी फोकस होगा कि कहीं आपसी दुश्मनी के कारण किसी ने कोई गलत कदम तो नहीं उठाया है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment