Saturday, March 9, 2019

आजादी के बाद छत्तीसगढ़ के इस गांव में पहली बार आई बिजली


छत्तीसगढ़ में हरगावा के झलपी पारा गांव में इन दिनों जश्न का माहौल है। वजह है कि इस गांव में आजादी के बाद पहली बार बिजली आई है। स्थानीय लोगों ने इस मौके पर एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई। गांव के लोगों का कहना है कि बिजली नहीं होने की वजह से वे अब तक 'खुद को अंग्रेज' समझते थे, जिसे सरकार ने भुला दिया था।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment