Monday, March 4, 2019

युवाओं में हिट 'वियर इट लाइक अभिनंदन', मूछें बनवाने के लिए लाइन लगा रहे लोग


पाकिस्तान की कैद से रिहा होकर वतन लौटे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के साहस की जितनी मिसालें दी जा रही हैं, उतनी ही आइकॉनिक उनकी एक और बात भी है। वह है उनकी मूछों का स्टाइल। तनाव और दबाव की हालत में भी 'हैंडलबार' या 'गनस्लिंगर' स्टाइल में बनीं उनकी मूछें उनके चेहरे के रौब को और बढ़ाती नजर आईं। उनका असर अब तमिलनाडु के युवाओं पर देखने को मिल रहा है और उनका स्टाइल काफी लोकप्रिय हो गया है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment