Thursday, March 28, 2019

जयपुर: आमेर के किले में भिड़ीं हथिनियां, बाल-बाल बचे पीठ पर बैठे पर्यटक


जयपुर के आमेर महल में बुधवार सुबह हाथी सवारी के दौरान दो हथिनियां आपस में भिड़ गई. इस दौरान एक विदेशी महिला और पुरुष पर्यटक ने कूदकर जान बचाई. दोनों घायल हो गए. वक्त रहते दोनों हथिनियों को काबू में कर लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. घटना का विडियो सामने आया है जिसमें बेकाबू हो एक हथिनी को दूसरी को धकेलते देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि झगड़ालू होने के कारण एक हथिनी पर रोक लगाई गई थी. हालांकि ये पहले मौका नहीं है जब ऐसी घटना सामने आई हो.


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment