Tuesday, March 12, 2019

नमक सत्याग्रह के 89 साल पूरे, 'दांडी सॉल्ट चैलेंज' का आयोजन


नमक सत्याग्रह के 89 साल पूरे होने के अवसर पर महात्मा गांधी द्वारा तय की गई दांडी यात्रा के रूट पर 'दांडी सॉल्ट चैलेंज' का आयोजन किया जा रहा है। गुजरात में 12 मार्च को आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम के दौरान मैराथन दौड़ और साइकिलिंग होगी। इसमें 25,000 धावक और साइकिलिस्ट के भाग लेने की संभावना है। महात्मा गांधी ने 1930 में अंग्रेज़ी शासन के खिलाफ सत्याग्रह किया था। 26 दिनों तक चला यह सत्याग्रह अहिंसात्मक था।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment