Wednesday, March 13, 2019

भारत ने बोइंग 737 मैक्स विमानों के उड़ने पर लगाया बैन


10 मार्च को इथियोपियन एयरलाइन्स विमान दुर्घटना के बाद भारत ने भी बोइंग 737 मैक्स विमानों के उड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत से पहले चीन, यूरोपीयन यूनियन और कई और देश इस विमान को पहले ही ग्राउंड कर चुके हैं। 10 मार्च की दुर्घटना से पहले पिछले साल अक्टूबर में भी इंडोनेशिया के लायन एयर का एक बोइंग 737 मैक्स विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। छह महीने से भी कम समय में इस श्रेणी के विमानों की दो दुर्घटनाओं ने विमान की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। ये विमान तब तक ग्राउंड रहेंगे जब तक इथियोपियन एयरलाइन्स दुर्घटना की जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती और विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का ठीक से पता नहीं लग जाता।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment