Wednesday, March 20, 2019

विडियो: भरे ट्रक को 60 सेकेंड में कैसे करें खाली


इस विडियो में देखा जा सकता है सामान से लदे ट्रक को जल्द से जल्द खाली करने का अनोखा जुगाड़। जिस ट्रक में हाइड्रॉलिक अनलोडर न हो, उसमें से सामान निकालने में 20-30 मिनट तो लग ही जाते हैं। लेकिन कुछ लोगों ने ऐसी जुगाड़ निकाली है कि यह काम 60 सेकेंड में ही हो जाता है। हां, यह जरूर है कि आप इस तरीके से कीमती सामान नहीं निकाल सकते, लेकिन जिन सामानों के टूटने-फूटने का डर न हो, उन्हें बड़ी आसानी से अनलोड किया जा सकता है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment