Tuesday, March 26, 2019

'कैप्टन' रोहन भसीन नाम बताने वाले असली 'कैप्टन' से 30 साल बाद प्लेन में मिली टीचर


दिल्ली से शिकागो जाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट बोर्ड करने के बाद सुधा सत्यन अपनी सीट में सेटल हो ही रही थीं कि अचानक फ्लाइट में हो रही अनाउंसमेंट ने उनका ध्यान खींचा। फ्लाइट पायलट का नाम उन्हें 30 साल पीछे ले गया। 30 साल पहले वह प्ले स्कूल टीचर थीं और उनका तीन साल का स्टूडेंट था, जो नाम पूछने पर बताता था- 'कैप्टन' रोहन भसीन। सुधा के कानों में 30 साल बाद फिर वही नाम गूंजा। इस बार रोहन भसीन सचमुच कॉकपिट में थे।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment