Saturday, March 16, 2019

जम्मू-कश्मीर: 28 साल बाद खुले सिनेमा हॉल के दरवाजे, आम लोग देख सकेंगे फिल्म


आतंकवाद का गढ़ माना जाने वाला दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में हैवेन नाम के सिनेमा हॉल को लोगों के लिये खोल दिया गया है। इस हॉल को करीब 28 साल बद खोला गया है। जिसमें शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू और जेपी दत्ता की चर्चित फिल्म पलटन चलाई गई। इस हॉल के 70 एमएस स्क्रीन पर सीआरपीएफ हेडक्वॉर्टर के 40 बटालियन सैन्यकर्मियों ने फिल्म देखी। कश्मीर के हालात को देखते हुए एक सिनेमाघर का खुलना और उसमें फिल्म चलना बहुत बड़ी बात माना जा रहा है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment