Wednesday, March 6, 2019

कोल्हापुर के एक गांव से देश को मिले 280 सैनिक


महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में स्थित गिरगांव नाम के गांव की खासियत यह है कि इस गांव के परिवारों से तीन-तीन पीढ़ियां भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा करती आ रही हैं। प्रथम विश्वयुद्ध से लेकर अब तक इस गांव ने देश को 280 सैनिक दिए हैं।1857 में हुए विद्रोह के दौरान भी यहां के जवान फिरंगोजी शिंदे ने देश की आजादी के लिए अपनी जान दे दी थी।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment