Tuesday, March 26, 2019

लोकसभा चुनाव 2019 : राशिद अल्वी का अमरोहा से उम्मीदवार बनने से इनकार


कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी ने अमरोह से पार्टी का उम्मीदवार बनने से इनकार कर दिया है। इसके पीछे के कारणों की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन सूत्रों का कहना है कि टिकट मिलने पर देरी के कारण अल्वी पार्टी नेतृत्व से नाराज थे। हालांकि अब पार्टी ने सचिन चौधरी को अमरोहा सीट से उम्मीदवार बनाया है। राशिद अल्वी यूपी कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन भी हैं। राशिद अल्वी का अमरोहा से उम्मीदवारी वापस लेना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है। नवभारत टाइम्स से बातचीत में राशिद अल्वी ने इसकी पुष्टि की कि वह अमरोहा से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। राशिद अल्वी ने इसके पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment