Friday, March 8, 2019

लोकसभा चुनाव 2019: क्षेत्रीय दलों से गठबंधन पर असमंजस में कांग्रेस


कांग्रेस नेतृत्व इस माथापच्ची में जुटा है कि वह राज्यों में आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए गठबंधन करे या फिर राज्य में सत्ता पाने को ध्यान में रखते हुए लंबी राजनीतिक रणनीति अपनाए। दिल्ली कांग्रेस समेत पार्टी की कई राज्य इकाइयां आम आदमी पार्टी जैसे क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन का विरोध कर रही हैं, क्योंकि इनका मानना है कि इससे दो साल बाद राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के जीत की संभावना पर असर पड़ सकता है। केंद्रीय नेतृत्व के आग्रह के बावजूद पार्टी की दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और गोवा इकाई ने आम आदमी पार्टी और दूसरे क्षेत्रीय दलों के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया है, जिन्होंने कांग्रेस के वोटबैंक में सेंध लगाई है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment