Saturday, March 2, 2019

119 साल पुराने विक्टोरिया हॉस्टेल का हो रहा फेसलिफ्ट


चेन्नै के सरकारी प्रज़िडेंसी कॉलेज के पास में बने 119 साल पुराने हॉस्टेल का आखिरकार स्वरूप बदल रहा है. हॉस्टेल की छतों से गिरते मसाले, टूटी दिवारों और लीक करती पाइपलाइन के चलते कई सालों से यहां छात्र परेशान थे. दो साल पहले सीएम द्वारा 175वीं सालगिरह के मौके पर मरम्मत के लिए 10 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई थी. इसी कार्यक्रम में पिलर गिरने की वजह से दिव्यांग छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था. फिलहाल मरम्मत का काम जून तक खत्म करने की डेडलाइन है जिसके बाद हॉस्टेल के एक हिस्से को खोल दिया जाएगा.


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment