Saturday, March 2, 2019

10 सालों में 10 गुना बढ़ी सोनिया की संपत्ति, राहुल की संपत्ति में 16 गुणा इजाफा: ADR


वर्ष 2004 से लेकर 2017 तक नेताओं द्वारा चुनाव आयोग के सामने दाखिल हलफनामों के आधार पर असोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स ने यह निष्कर्ष निकाला है कि बीते दस सालों में नेताओं की संपत्ति में काफी वृद्धि हुई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संपत्ति 2004 के 55 . 38 लाख से करीब 16 गुना बढ़कर 2014 में 9 . 40 करोड़ रुपये से अधिक हो गई। वहीं सोनिया गांधी की संपत्ति लगभग 10 गुणा और बीजेपी सरकार में मंत्री मेनका गांधी की संपत्ति में 5 गुणा इजाफा हुआ है। ADR का यह भी कहना है कि इस दौरान मायावती की पार्टी बीएसपी ने 59% करोड़पतियों को पार्टी का टिकट दिया है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment