Thursday, February 28, 2019

US, UK और फ्रांस ने जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर के खिलाफ UNSC में प्रस्ताव पेश किया


वीटो पॉवर से लैस अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने बुधवार को जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को ब्लैक लिस्ट करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में एक प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि जैश-ए-मोहम्मद ने ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हमला किया था। इस हमले में 40 CRPF के जवान शहीद हो गये थे। इन तीनों देशों ने 15 सदस्यीय UNSC की समिति से कहा कि वह मसूद अजहर के खिलाफ हथियार बैन, वैश्विक यात्रा बैन लगाए और उसकी पाकिस्तान स्थित संपत्तियों को जब्त करे। पिछले 10 साल में चौथी बार ऐसा प्रयास किया गया है जिसमें अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की मांग की जाएगी।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment