Saturday, February 23, 2019

H-1B वीजाधारकों के जीवनसाथी अमेरिका में नहीं कर पाएंगे काम, पेश हुआ प्रस्ताव


अमेरिका में H-1B वीजाधारकों के जीवनसाथी को वर्क परमिट देने के नियमों में बदलाव करने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में एक प्रस्ताव वाइट हाउस में औपचारिक तौर पर पेश किया गया है। इस प्रस्ताव के तहत जो सुझाव बदलाव के लिये दिये गए हैं उससे H1-B वीजाधारकों के जीवनसाथी को मिलने वाले वर्क परमिट को खत्म करने की बात कही गई है। अधिकारियों के मुताबिक इस प्रस्ताव के स्वीकृत हो जाने पर तकरीबन 90 हजार वीजाधारकों के पति/पत्नी प्रभावित होंगे। इसमें काफी संख्या में भारतीय लोग शामिल हैं। बुधवार को यह प्रस्ताव बजट के लिए वाइट हाउस ऑफिस के मैनेजमेंट विभाग के पास भेजा गया है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment