Wednesday, February 6, 2019

क्रिप्टोकरंसी: CEO की मौत से खोए पासवर्ड, अरबों रुपये लॉक


कनाडा की एक क्रिप्टोकरंसी फर्म के 30 वर्षीय सीईओ की भारत में मौत हो गई थी। मौत का कारण आंत से संबंधी बीमारी बताई जा रही है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि मरने वाले के पास ही एक ऐसा पासवर्ड था, जिससे लगभग 190 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1350 करोड़ रुपये कीमत की क्रिप्टोकरंसी लॉक्ड है। बड़े-बडे सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट्स भी अब इस करंसी को अनलॉक नहीं कर पा रहे हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment