Sunday, February 24, 2019

ज़ोमाटो ने 5,000 रेस्त्रां को अपने एप से हटाया


ज़ोमाटो ने अपने एप से 5,000 रेस्त्रां को हटा दिया है। हाइजीन मानकों का उल्लंघन करने के कारण इन सभी को एप और साइट से हटा दिया गया है। कंपनी ने सूची में शआमिल रेस्त्रां का ऑडिट किया और पाया कि कई रेस्त्रां एफएसएसएआई के मानकों का उल्लंघन कर रहे हैं। 2018 में ऑनलाइन रेस्त्रां और किराना स्टोर्स को एक दिशानिर्देश जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि फूड और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को कंपनी कभी भी चेक कर सकती है। इसके साथ ही उत्पादों की फोटो भी वेबसाइट पर होनी चाहिये जिन्हें ग्राहकों को दिया जा रहा है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment