Wednesday, February 27, 2019

सर्जिकल स्ट्राइक 2.0: PoK में जैश के ठिकानों पर वायुसेना के हमले के बाद लोगों ने मनाया जश्न


भारतीय वायुसेना द्वारा पाक-अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी संगठन जैश के ट्रेनिंग कैंप्स पर बम गिराने और उन्हें नष्ट करने के बाद देशभर में लोगों ने खुशियां मनाईं। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल आए और मिठाइयां बांटी। कुछ लोग हाथों में तिरंगा लेकर जश्न मना रहे थे तो कुछ अन्य पाकिस्तान-विरोधी नारे लगा रहे थे। कई जगहों पर पटाखे भी जलाए गए। इंदौर में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने मिठाइयां बांटी। वहीं नवी मुंबई, पुणे और नागपुर में बीजेपी समर्थकों ने हाथों में तिरंगा और पार्टी के झंडे लेकर अपनी खुशी का इजहार किया। वायु सेना के मिराज 2000 विमानों ने आज तड़के मुजफ्फराबाद के नजदीक स्थित बागलकोट में जैश के ट्रेनिंग कैंप पर बम गिराकर उसे तबाह कर दिया। हमले में लगभग 300 आतंकियों के मारे जाने का अनुमान है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment