Sunday, February 17, 2019

नागपुर: 19 किलो चांदी के साथ 20 साल का युवक अरेस्ट


रेलवे पुलिस ने नागपुर स्टेशन से 20 साल के युवक को 8 लाख की चांदी के साथ किया गिरफ्तार. युवक के मुताबिक वो जेवरात का ये ऑर्डर छत्तीसगढ़ के रायपुर में डिलिवर करने जा रहा था हालांकि पुलिस को युवक के पास से किसी भी तरह के बिल या ट्रांजेक्शन का सबूत नहीं मिल पाया. लिहाजा आरपीएफ और नागपुर पुलिस की टीम ने आरोपी को स्मगलिंग करने के आरोप में आगे की जांच के लिए शख्स को आयकर विभाग को सौंपा.


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment