Sunday, February 17, 2019

यूपी का 'विधवा गांव' जहां जहरीली शराब ने ली है 150 मर्दों की जान


यूपी के मैनपुरी जिले में एक ऐसा गांव है जहां जहरीली शराब से इतनी ज्यादा मौतें हुई हैं कि इस गांव को 'विधवाओं का गांव' कहा जाने लगा है। ईशान नदी के तट पर बसे पुसैना गांव में 300 परिवारों में कुल 4008 लोग रहते हैं।इनमें से करीब 150 परिवारों में 25-65 साल की उम्र के बीच की विधवा महिलाएं रहती हैं जिनके पति पिछले 15 साल में जहरीली शराब पीकर मर चुके हैं। गांव में जहरीबी शराब का अवैध कारोबार खूब चलता है और इसे बंद करने की पुलिस की तमाम कोशिशें सफल नहीं हुई हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment