Friday, January 18, 2019

CBI विवाद: आलोक वर्मा के बाद राकेश अस्थाना पर गिरी गाज, कार्यकाल घटाया गया


सीबीआई विवाद में एजेंसी चीफ के बाद अब विशेष निदेशक राकेश अस्थाना समेत चार अफसरों पर गाज गिरी है। सरकार ने तत्काल प्रभाव से राकेश अस्थाना और CBI के तीन अन्य अफसरों का कार्यकाल घटा दिया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गुरुवार शाम में इस संबंध में अपना आदेश भी जारी कर दिया। तीन अन्य अफसरों में संयुक्त निदेशक अरुण कुमार शर्मा, DIG मनीष कुमार सिन्हा, SP जयंत जे. नाइकनवरे का नाम शामिल है, जिनका कार्यकाल छोटा किया गया है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment