Thursday, January 17, 2019

BMC ने गिराईं सीढ़ियां, तो खार के रेस्ट्रॉन्ट ने निकाला अनोखा तरीका


बीएमसी ने मुंबई के उपनगर खार स्थित एक रेस्ट्रॉन्ट की सीढ़ियां अवैध बता कर गिरा दी थीं। इसके बाद रेस्ट्रॉन्ट ग्राहकों को पहली मंजिल तक पहुंचाने के लिए एक वैन से जुड़ी हुई एक अस्थाई सीढ़ियों का प्रयोग करने लगा। हालांकि बीएमसी और अन्य जानकार इसे अवैध और फायर सेफ्टी के नियमों का उल्लंघन बता रहे हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment