Monday, January 14, 2019

मेघालय: खननकर्मियों को बचाने खान की तह तक जाएगा रोबॉट


मेघालय की अवैध खदान में फंसे खननकर्मियों को बचाने के लिए अब रोबॉटिक तकनीकी की इस्तेमाल किया जाएगा। चेन्नै शहर की एक कंपनी की स्पेशलाइज्ड टीम मेघालय पहुंच गई है। यह टीम रोबॉटिक सबमर्सिबल इन्सपेक्शन की मदद से लोगों को बचाने की कोशिश करेगी। बता दें कि इस संकरी खदान में 15 खननकर्मी लगभग एक महीने से फंसे हुए हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment